शेखावाटी क्षेत्र के प्रथम सामुदायिक रेडियो स्टेशन “कमलवाणी 90.4 मेगाहर्ट्ज़” के साथ सेसमे वर्कशॉप इंडिया, नई दिल्ली के समर्थन एवं सहयोग से एक वर्ष समयावधि के लिए “छोटी-बड़ी बातें” प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी है.  इस प्रोजेक्ट का मूल उद्येश्य 03 साल से 08 साल के आयुवर्ग के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना है, जिसे 05 से 10 के समूह में अभिभावकों के आसपास शिक्षित करने की प्रक्रिया सम्पन्न की जाती है. प्राय यह देखा जाता है कि उक्त वर्णित आयु की शिक्षा में बच्चे अपने निर्णय नहीं लेते है, बल्कि उन्हें अभिभावकों द्वारा निर्धारित ढंग से ही शिक्षा लेनी होती है. अत बालमन की शिक्षा का असली स्वरुप अभिभावकों को समझाया जाना जरूरी है. कार्यक्रम का उद्देश्य है, खेल-खेल में बच्चों का संपूर्ण विकास. खेल बच्चों में समस्या-समाधान को संरक्षित करने में मदद करता है। जब बच्चे खेल-खेल में जीवन की समस्याओं का समाधान करते हैं, तो इससे उन्हें अपने तरीके से संघर्षों का सामना करने में मदद मिलती है. रोजाना का खेल बच्चों में सोचने की शक्ति को बढ़ाता है, साथ ही इससे भाषा और रचनात्मक कौशल का विकास होता है। बच्चे बड़े होने के साथ पढ़ने के अलावा कुछ अन्य तरीकों से भी बेहतर होने लगते हैं। कौशल उनके लिए एक आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर बन सकता है।

प्रोजेक्ट के सौपान –

प्रथम सौपान – इस  सौपान में सर्वप्रथम प्रोजेक्ट के लिए क्षेत्र का निर्धारण किया जाना आवश्यक था, जिसके लिए रेडियो कमलवाणी क्र प्रसारण क्षेत्र से 09 ग्राम पंचायत का चयन किया गया, जो है – कोलसिया, पुजारी के ढाणी, बडवासी, कैरू, सैनी-नगर, चिराना, टोडपुरा, रामपुरा, गोल्याणा.  इसके साथ ही सभी चयनित ग्राम-पंचायत में कार्य प्रारम्भ करने से पहले 6 फील्ड फेसिलिटेटर का चयन कर सेसमे इंडिया वर्कशॉप की विशेषज्ञ टीम द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया गया. जिन्होंने चयनित ग्राम पंचायतों की आंगनबाडी, पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों तथा घर-घर जाकर अभिभावकों से चर्चा कर 1000 बच्चों का चयन किया गया. ग्रामवार बच्चों एवं उनके अभिभावकों का चयन इस प्रकार है – 

क्र.स.

फैसिलिटेटर का नाम

ग्राम पंचायत

बच्चों की संख्या

अभिभावकों की संख्या

1

अनीता शेखावत

कैरु, सैनी नगर

198

177

2

अनीता यादव

पुजारी की ढाणी

165

155

3

गीता देवी

रामपुरा, गोल्याणा

192

180

4

कौशल्या सेवदा

बड़वासी

195

180

5

सुमन सत्तरावला

टोडपुरा, चिराना

101

82

6

सुप्यार देवी

कोलसिया

149

137

    कुल योग 1000 911