कमलवाणी 90.4 FM रेडियो स्टेशन में बहुत अच्छा लगा तथा विभिन्न सामाजिक विषयों पर जो प्रसारण किया जाता है, वह बहुत ही सराहनीय है. मेरी तरफ से कमलवाणी 90.4 FM रेडियो परिवार को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामना। धन्यवाद

सत्यवीर सिंह कृष्णियां
सामाजिक कार्यकर्ता
(23.02.2013)

In my opinion, Community Radio could prove to be the superior vehicle then any other way in terms of educating village people & is equivalent to the media but superior in the way that media is biased by paid reports, advertisement & commercialization.

Dr ramesh kumar thakan
Angasar, jhunjhunu
24.02.2013

कोलसिया गांव हमेशा से मेरे लिए परिवार रहा है. धर्मपाल जी ने ये कमलवाणी FMरेडियो शुरू कर न केवल कोलसिया अपितु जिले का नाम रोशन किया है. कोलसिया में FM का खुलना सोने पर सुहागा के समान है.

स्नेह सहित
प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक, नवलगढ़
08 मार्च 2013

कमलवाणी 90.4 रेडियो स्टेशन पहुंचकर हमें जो ख़ुशी हुई, उसको व्यक्त करने के लिये शब्द कम हैं, कि धोरा की धरती के इस धोरे पर वो हो रहा है जो कभी सपना हुआ करता था. आज जब हम कम्युनिटी से जुडी बातें, समस्या और समाधान, विलुप्त होती संस्कृति को सुरक्षित रखने, सजाने व् सँवारने की बातें यहाँ से प्रसारित होते सुनते हैं, तो लगता है कि यह केंद्र एक नया मिशन हमें देगा, जो हमे सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर कर हमारी दिशा मोड़ देगा. मैं कमलवाणी रेडियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये चाहता हूँ कि ईश्वर इन सपनों को ऊंची उड़ान प्रदान करे.

मूलचंद मूंड
पनियों की ढाणी, भगेरा
26.02.2013

कमलवाणी एफ.एम्. 90.4 कोलसिया को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. यह झुंझुनू जिले का एक मात्र एफ.एम. रेडियो स्टेशन है, जो बहुत ही अच्छी तरह से चल रहा है. इससे आस-पास के गांवों को बहुत लाभ है. एफ एम सुनने वालों को बढ़िया सुविधा मिल गयी है. इस एफ एम रेडियो की सफलता के लिए मैं शुभकामना करता हूँ.

इंद्राज सिंह मील, सरपंच
ग्राम पंचयत- पबाना, झुंझुनू
11.03.2013

कमलवाणी एफ एम 90.4 कोलसिया को देखकर अत्तिउत्तम लगा. यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को ज्ञान वृद्धि करने में काफी सराहनीय रहेगा. यह कार्यक्रम खूब फले-फूले, यही ईश्वर से कामना करता हूँ. हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें।

बीरबल राम
पूर्व सांसद, लोकसभा
श्रीगंगानगर, राजस्थान
13.03.2013

कमलवाणी 90.4 एफ एम कोलसिया प्रयास क्षेत्र के लिये नया है. पर आने वाले समय में ग्रामीण समाज की जागरूकता में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। मेरी इस परिवर्तन के प्रति हार्दिक शुभकामना।

विनोद खीचड़
सादुलशहर, श्रीगंगानगर
13.03.2013

कमलवाणी रेडियो स्टेशन शुरू करने पर भाई D. P. Singh का कठोर प्रयास भारी सराहनीय है. उत्तरोत्तर इस तरीके से वृद्धिकर आगे बढे, यही शुभकामना है.

भवानी शंकर शर्मा
सचिव, बाल मंदिर समिति, रावतसर
जिला-हनुमानगढ़ 13.03.2013

कमलवाणी, एक सराहनीय प्रयास, जिससे सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा के साथ शुभकामनाओं एवं भविष्य में सहयोग करने के अपने संकल्प के साथ मैं भावाभूत महसूस कर रहा हूँ।

आर. के. नैण
सचिव, महर्षि दयानन्द विकास समिति,
श्रीगंगानगर (राजस्थान) 13.03.2013

It is such a nice place to see in the remote area that how a person can prove itself by doing efforts. I would like to wish the team of Radio Kamalvani 90.4 FM especially D P Sir for his efforts.

Daljeet kaur
principal, sps dundlod,
jhunjhunu 13.03.2013

कमलवाणी रेडियो स्टेशन को देखकर बेहद ख़ुशी हुई. ग्रामीण परिवेश में एक बहुत अच्छी कोशिश है. लोगों को ज्ञानवर्धक बातों से लाभ प्राप्त होगा तथा समुदाय की उन्नति होगी.

डॉ राजकुमारी परिहार
प्रिंसिपल, बी.एड.कॉलेज नागौर
13.03.2013

We are so grateful to D. P. Sir to develop such a creative place, which gives an idea to express his ideas freely. It is so beautiful and charming place. We (I & my friend) become so happy to watch/visit such a good place. Great wishes to D.P. Sir.

Kishor kumar saini
lal singh colony, radhakishanpura
sikar 13.03.2013

Kamalvani is a really very good project to develop the rural and backward area. We feel very good about it. Really we find a good chance to visit this place.

Pawan kumar saini,
kuwa-adwaniya, nagal, udaipurwati
jhunjhunu 13.03.2020

Such a wonderful place – Radio Kamalvani 90.4 mhz in Kolsiya village of Jhunjhunu. It is avery7very attractive and beautiful place, where many programs develop and broadcast in many ways. These are wonderful moments, when we visit this place. I am thankful to Dr. D. P. Singh. It is a very effective effort of Dr. D P Singh. I am impressed to Dr. D P Singh for such a great work.

rajpal saini
chimanji wali kothi, jhajher
jhunjhunu 13.03.2013

Today we experienced many new thing includes comments, singing & poem. The most things we like it that it is very new thing for us. And it was the new lesson to us that we taken from the sir. And we very like it. It is a good platform for us to present us in-front od all the people of this area. Thank you for giving us this great opportunity and knowledge.

Tanisha agrawal, jyoti sangwan, ridhi goel, mansi garg,
pooja choudhary, anita sangwan, ashish kumar, tarun bhati,
amir sohail, akash garg, rakesh sangwan, peatham, divyansh
students of shekhawati public school,
dundlod, jhunjhunu 14.03.2013

कमलवाणी एफ.एम.90.4 कोलसिया को देखकर बहुत अच्छा लगा, यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को ज्ञानवृद्धि करने में काफी सराहनीय रहेगा. यह रेडियो सेण्टर खूब फले-फूले यही ईश्वर से कामना करता हूँ. हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाये।

डॉ राकेश कुमार बुडानिया
प्राचार्य, मोहिनी देवी गोयनका गर्ल्स बी.एड. कॉलेज,
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 24.03.2013

कमलवाणी एफ एम 90.4 में आकर बहुत ख़ुशी हुई. इस पर प्रसारित कार्यक्रमों से निश्चित ही क्षेत्र का विकास विशेष कर किसान भाईयों का जरूर भला होगा. शुभकामनाओं के साथ यहीं कामना है कि ये फले-फूले, ताकि क्षेत्र का विकास हो.

संजय कुमार वर्मा, प्रबंधक
दैनिक भाष्कर, झुंझुनू 
29.03.2013

कमलवाणी सामुदायिक रेडियो 90.4 एफ एम में आना एक अभूतपूर्व अनुभव रहा. किसी और कारण से कोलसिया आने के बाद tower देखकर पूछने पर जानकारी हुई. Dr. D. P. Singh के साथ प्रसारण केंद्र देखा एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस केंद्र द्वारा की जा रही प्रसारण सेवाओं की जानकारी हुई. कोटा आकाशवाणी से वर्ष 1996 में रिकॉर्डिंग उपरांत आज यहाँ फिर रिकॉर्डिंग का अनुभव हुआ. केंद्र का स्टाफ बहुत जागरूक एवं सपोर्टिव है. केंद्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.

बी. पी. पारीक I. F. S.
उपवन संरक्षक, झुंझुनू
31.03.2013

कमलवाणी समुदायिक रेडियो स्टेशन, कोलसिया में आकर अत्यंत हर्ष हुआ. समाज हित में यह एक अनूठी पहल है. इसके माध्यम से समाज में शिक्षा एवं सामाजिक नैतिक मूल्यों के प्रति जनचेतना का प्रचार-प्रसार होगा। इस केंद्र के लिए तहेदिल से उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामना.

रणधीर सिंह प्रधानाचार्य
रमेश कुमार रोलन व्याख्याता,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, परसरामपुरा
04. 04. 2013

कमलवाणी को visit करके मुझे प्रसन्नता हुई तथा ये महसूस हुआ कि वो दिन दूर नहीं, जब सड़के गांव से शहर नहीं, शहर से गांव तक आयेंगी।

विक्रम सिंह नाथावत,
लालकोठी, जयपुर
06.04.2013

कमलवाणी को सलाम। विशेष सलाम डॉ धर्मपाल सिंह जी को, वो इसलिए कि ग्रामीण अंचल में एफ एम रेडियो स्टूडियो का संचालन करना साहसिक कदम है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जन-जन की आवाज़ को ऊपर तक पहुंचाये तथा लोगों को जागरूक करें। हार्दिक शुभकामनाओं सहित, आपका अपना

डॉ राजकुमार शर्मा
चिकित्सा राज्य-मंत्री, राजस्थान सरकार
17. 04. 2013

कमलवाणी प्रारम्भ करने का विचार लाने हेतु डॉ डी पी सिंह को साधुवाद. इसे मूर्तरूप प्रदान कर ग्रामीण जन को नवीन विचार प्रसारित करने का विचार प्रशंसनीय है. अपने अनुभव का सफल उपयोग लाने के लिये उठाये गये कदम को साहसपूर्ण व् सराहनीय कार्य हेतु बहुत ही साधुवाद. अनूठा एवं सराहनीय कदम है. ईश्वर से कामना है कि आप अपने इस कार्य में सफल हों व लोगों के लिये प्रेरणास्रोत बने.

पुनः धन्यवाद. तहेदिल से शुभकामना. आपका अपना

भागीरथ सिंह ढाका, प्रबंधक निदेशक
मरुधरा सेवा संस्थान, बासनी, लक्ष्मणगढ़, सीकर
13.04.2013